।MD न्यूज़ – बहुआयामी समाचार से मोहम्मद अशफाक की रिपोर्ट।
गोलागोकर्णनाथ लखीमपुर, अलीगंज क्षेत्र के हड़ेला गुरुद्वारा में जाकर सनसाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉ कौशल वर्मा ने पंजाब में बाढ़ पीड़ित सिक्ख भाइयों के लिए दवाओं की किटें भेजी हैं। दवाओं की यह किटें गुरुद्वारे में गुरुद्वारे की कमेटी को सौंपी गई है! जो 24 घंटे में पंजाब के जरूरत मंद लोगों तक पहुंच जाएंगी। डॉक्टर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की वजह से होने बाली बीमारियों के लिए दवा की किटें प्रचुर मात्रा में भेज रहा हूं।कौन सी दवाएं कब और कैसे लेनी की विधि हर किट पर लिख दी गई है। दवाओं को लेकर कुछ समझना है तो हॉस्पिटल के दिए गए फोन नंबर 24 घंटे में किसी भी समय बात कर के पूछ सकते हैं। कहा कि अगर महामारी बहुत बढ़ जाती है तो वह अपनी टीम के साथ जाकर पंजाब में सिक्ख भाइयों को हर संभव मदद के साथ उनका वहीं इलाज करेंगे। डॉ कौशल वर्मा ने कहा कि पंजाब इस समय भयंकर बाढ़ की त्रासदी से गुजर रहा है। खेत-खलिहान की फसलें, घर, पशुधन डूब चुके है, आजीविका पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। अनेक परिवार अपने प्रियजनों को खोकर शोकाकुल हैं।यह मानवीय संकट बेहद दुखद और पीड़ादायक है। मैं उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। जिन्होंने इस आपदा में अपने प्रियजनों को खो दिया है। साथ ही, मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, वे सुरक्षित बाहर निकल सकें और उन्हें शीघ्र राहत मिले। जन सेवा में ततपर रहने बाले डॉक्टर लखीमपुर जिले के बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरण, खाना पहुंचाने और गावों में जाकर उनका इलाज भी कर चुकें हैं।उन्होंने मीडिया के माध्यम से देश वासियों से अनुरोध किया कि जो भी सक्षम व्यक्ति हो, वह सभी सिक्ख भाइयों के इस संकट की घड़ी में उनकी मदद जरूर करें। किसान नेता कुलवंत सिंह जोशन, जगप्रीत, हरमान सिंह, प्रदीप सिंह, हजरत सिंह, गुरु बख्स सिंह, सचिन प्रभाकर आनंद अर्कवंशी एडवोकेट प्रभात बाजपेई रुद्र अनुज सिंह अवधेश सिंह व टीम के लोग मौजूद रहे।


