रोडवेज कर्मचारियों का नहीं भर रहा वेतन से पेट,इसलिए कर रहे अवैध धन उगाही

आजमगढ। क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय के समक्ष श्रमिक समाज कल्याण संघ आजमगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गेश नन्दन सिंह द्वारा अनिश्चित कालीन आमरण अनशन प्रारम्भ किया गया। श्री सिंह ने बताया कि अमर उजाला, दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 27.08.2025 को प्रकाशित शीर्षक रोडवेज कार्यशाला में निजी वाहनों को किया जा रहा पेंट प्रकाशित हुई थी जिसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रबन्धक से संगठन द्वारा कार्यवाही के सम्बन्ध में की गयी थी जिसके सभी साक्ष्य क्षेत्रीय प्रबन्धक को दिये गया था। साथ ही अन्य अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया था। साथ ही नोटिस दी गयी थी कि प्रकरण को रफा दफा किया गया तो आपके कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया जायेगा जिसके बाद भी क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा संगठन के पदाधिकारियों पर दबाव बनाने की नियत से अन्य संगठनो के साथ मिलकर पदाधिकारियों का उत्पीड़न चालू कर दिया गया। जब संज्ञान में आया कि क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा मोटी रकम लेकर प्रकरण को दबाया जा रहा है इसके पूर्व भी बेल्थरा रोड डिपो सहित अन्य डिपो में हजारो लीटर डीजल का हेर-फेर हुआ था जिस प्रकरण को भी क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा दबा दिया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा पर्चेजिंग कमेटी का चेयरमैन रहते हुए कई सामान स्टाक में रहते हुए निल दिखाकर खरीदारी करवायी है इनके द्वारा जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले एक कर्मचारी से लाखो रूपये की धनउगाही की गयी है एंव अन्य भ्रष्टाचार को भी छिपाया गया है। एक संगठन विशेष के पदाधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। जो बर्दाश्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed