जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मण्डी की पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर एवं 5 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित चोर अभियुक्त को घायल होने पर गिरफ्तार किया
अभियुक्त के कब्जे से कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की 01 समरसेबिल की पंप बरामद की गयी। पुलिस ने घायल अभियुक्त का नाम नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मेघा खेड़ी निवासी अक्षय पुत्र बाबूराम बताया। घायल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी मुकुल के साथ मिलकर माह मई में ग्राम दतियाना (थानाक्षेत्र छपार) से समरसेबिल पंप की चोरी की गयी थी, मुकुल को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। आज वह छुपा कर रखे गए इस चोरी के पंप को किसी कबाड़ी को बेचने जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि घायल / गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय उपरोक्त चोर प्रवृत्ति का अपराधी है जो थाना छपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 126/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में वांछित चल रहा था तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

