ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता एम डी न्यूज़ जनपद रामपुर से कल दिनांक 10/09/2025 सुबह में अर्जेंट में इरफान उस्ताद खिदमतगार के पास कॉल आई की एक बूढी महिला अपने घर में गिर गई है और उनके कूल्हे की बाल निकल गई है! यह बूढी महिला व पुरुष घर में अकेले ही रहते हैं, इनका कोई भी पुत्र नहीं है सिर्फ चार पुत्रियां हैं जो विवाहित हैं और ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अपने-अपने घर पर रहती है! ऐसी स्थिति पता चलने पर इरफान उस्ताद ने फॉरेन अर्जेंट सेवा में इनको जिला अस्पताल में एडमिट कराया और उचित इलाज की व्यवस्था कराई! इसके अलावा शाम में फिर दोबारा से अस्पताल में जाकर इनका हाल जाना व डॉक्टर लखबीर सिंह जी से पर्सनल मुलाकात करके इनके लिए खास गुजारिश की के उनके इलाज की व्यवस्था कराई जाए, उम्मीद है, कि! इनका ऑपरेशन जल्द ही होगा और मरीज को जल्द बेहतरीन सुकून मिलेगा!/ जनपद रामपुर से सहायक ब्यूरो चीफ से रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *