हरेन्द्र प्रताप सिंह
यमडी न्यूज़ बिजुआ

ब्लाक संसाधन केंद्र बिजुआ में निपुण भारत मिशन के तहत पांचदिवसीय प्रशिक्षण का अंतिम बैच चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी की देखरेख में यह प्रशिक्षण दो कक्षों में दिया जा रहा है। प्रत्येक कक्ष में 50 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण ले रहे हैं।

सुगमकर्ता वीरेंद्र शुक्ला, अभिषेक गिरि, विश्वाराज पांडेय, दुष्यंत वत्स और सुनील केसरवानी प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक वीणा-1, कक्षा-3, गणित मेला और संतूर के पाठों पर विस्तृत चर्चा की जा रही है।

प्रशिक्षण में संशोधित निपुण लक्ष्य और आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के प्रयोग पर जानकारी दी जा रही है। ट्रैकर भरने का तरीका भी बताया जा रहा है। गणित में जोड़, घटाव, गुणा और भाग की अवधारणाओं को समझाया जा रहा है। भाषा और गणित सीखने की स्किल, फोर ब्लॉक मॉड्यूल और जीआरआर मॉड्यूल पर भी चर्चा की जा रही है।

प्रशिक्षकों ने बच्चों में रुचि जगाने के लिए कक्षा में विभिन्न गतिविधियों के प्रयोग का तरीका बताया। ईशाद तकनीकी सहायक के रूप में कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों को कुल छह बैच में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *