हरेन्द्र प्रताप सिंह
यमडी न्यूज़ बिजुआ

लखीमपुर खीरी के विकास खंड बिजुआ में समर कैंप का आयोजन 21 मई से 10 जून तक किया गया था। इस दौरान 77 उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया।

प्रत्येक स्कूल में एक शिक्षामित्र और एक अनुदेशक की नियुक्ति की गई थी। कैंप में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, खेल और मनोरंजक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।

शिक्षा विभाग ने प्रति व्यक्ति 6 हजार रुपये मानदेय देने का वादा किया था। कुल 154 शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का 9.24 लाख रुपये का भुगतान अभी बाकी है। कैंप समाप्त होने के तीन महीने बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं होने से शिक्षामित्र और अनुदेशक परेशान हैं।

शिक्षामित्रों का कहना है कि गर्मी में बच्चों को पढ़ाने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिला है। वे कई बार विभाग से अनुरोध कर चुके हैं। कम मानदेय और उसके समय पर भुगतान न होने से उन्हें घर चलाने में दिक्कत हो रही है।

खंड शिक्षा अधिकारी बिजुआ के अनुसार, ड्यूटी करने वाले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है। बजट मिलने के बाद ही मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *