जिलाधिकारी को सौंपा प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन

बाराबंकी: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी शाखा के आह्वान पर गन्ना दफ्तर में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं सुप्रीम कोर्ट के पारित उस आदेश को निरस्त करने की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें 2011 से पूर्व में नियुक्त शिक्षकों को टेट परीक्षा पास करना ज़रूरी कर दिया गया है। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने गुपचुप तरीके से 2017 में टेट योग्यता के संबंध में गैजेट कर दिया, और सुप्रीम कोर्ट ने उसी के प्रकाश में 1 सितंबर को आदेश जारी कर दिया कि बिना टेट पास करना अनिवार्य कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से देश के 40 लाख से अधिक शिक्षकों की रोज़ी रोटी पर संकट गहरा गया है । जिसे लेकर गैर टेट शिक्षक आंदोलित है। गन्ना दफ्तर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने कोर्ट के आदेश में संशोधन करने और भारत सरकार और प्रदेश सरकार से इस समस्या का तत्काल समाधान की कामना से जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षकों को समस्या मुक्त करने की जरूरत है न कि उन्हें समस्याओं में डुबो देना है सरकार अगर चाहती है कि देश प्रगति करे, तो तत्काल निर्णय लेना होगा और शिक्षक की रोज़ी रोटी के खतरे को तुरंत सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए समाधान देना होगा। अशोक सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर सरकार अपनी मनमानी पे अड़ी रही तो पूरे देश में बहुत व्यापक आंदोलन होगा। किसी भी शिक्षक के हितों की अनदेखी नहीं करने दिया जाएगा। सरकार को सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचार करने हेतु ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे सरकार शिक्षकों के हितों की रक्षा कर सके। ज्ञापन कार्यक्रम में ज़िला मंत्री मो० इखलाक, उपाध्यक्ष कामराज, ज़िला कोषाध्यक्ष रवि बाला सिंह, संयुक्त मंत्री सल्पू राम, ज़िला लेखाकार विनीत राय, ज़िला मीडिया प्रभारी डॉ विकास चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती मधु,राघवेंद्र सिंह मंजुला सिंह, वैशाली गुलसिया, मंत्री सत्यदेव सिंह संयुक्त मंत्री अर्चना बैसवार ,बजरंग सिंह, शारदा, संयुक्ता सिंह, मंडलीय संयुक्त मंत्री अर्जुन प्रसाद, मंडलीय मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, मंडलीय उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मिश्र, सनाउल मुस्तफा ब्लॉक अध्यक्ष निंदूरा, अनिल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, सुशील कुमार मंत्री फतेहपुर,पवन वर्मा,अभिषेक सिंह,आशुतोष कुमार, अमित वर्मा,सुनील कुमार, ओम प्रकाश यादव एवं अन्य संगठनों के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – इन्द्र जीत वर्मा बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *