प्रशांत सिंह अटल सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश का फूल मालाओं से किया स्वागत।
रिपोर्ट प्रदीप पाण्डेय बदायूं
बदायूं आज दिनांक 11 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन बदायूं में माननीय प्रशांत सिंह अटल जी सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश का जिला बार एसोसिएशन बदायूं ने फूल माला पहनाकर जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अरविंद परमार एडवोकेट महासचिव जिला बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के सम्मानित सभी अधिवक्ता गणों साथ ही सभा को आगे बढ़ते हुए पवन कुमार गुप्ता अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बदायूं ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किया साथ ही सम्मानित अधिवक्ता तथा पूर्व महासचिव पूर्व महामंत्री एल्डर कमेटी के सदस्य इन सभी के द्वारा प्रशांत सिंह अटल जी का माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात प्रोग्राम की समाप्ति के बाद महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर सभी अधिवक्ताओं सहित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ-साथ जिला बार एसोसिएशन की कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
