आदर्श श्रीवास्तव एम डी न्यूज

ब्रेकिंग न्यूज़

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात वीवीआईपी मूवमेंट के बीच सनसनीखेज वारदात हुई। रंजिश के चलते हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में युवक पर गोलियों की बौछार कर दी। घटना बभनपुरा गांव के रिंग रोड फेज-2 के पास की है।

जानकारी के अनुसार गौरव सिंह नामक युवक को हमलावरों ने घेरकर पहले धमकाया और फिर पेट व पीठ में चार गोलियां मार दीं। घायल अवस्था में उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और ऑपरेशन जारी है।

गौरव के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हमला अंकित सिंह और उसके साथियों ने किया है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ आधी रात मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को गोलीबारी का कारण बताया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मौके पर एसीपी सारनाथ विजय प्रताप, थानाध्यक्ष चौबेपुर अजीत वर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *