एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना विभूति खंड लखनऊ कामता बस स्टैंड तिराहा के पास खड़ी करते हैं अवैध तरीके से गाड़ी बैटरी ऑटो रिक्शा चालक जहां चाहे वहां पर खड़े कर दे गाड़ी इन लोगों की मनमानी से पीछे वाली गाड़ी से होती है दिक्कतें जिससे लंबी जाम लग जाती है कामता बस स्टैंड पर बनी चौकी पुलिस वालों को ठेंगा दिखाते हैं बैटरी ऑटो रिक्शा चालक तीन पहिया टेंपो वाले सीएनजी ऑटो रिक्शा चालक इन लोगों की मनमानी से कामता तिराहा पर लग जाती है जाम मेरा अनुरोध है जिला प्रशासन से कि कृपया करके इन लोगों का कहीं पर एक स्थाई जगह निर्धारित करें की ताकि किसी अन्य को दिक्कतों का सामना न करना पड़े


