रिपोर्ट-शिवम गुप्ता
बाढ़ के चलते 4000 आबादी के लोगों का जीवन हुआ अस्त व्यस्त, गंगा बैराज की सड़क पर तंबू बनाकर रहने को लोग मजबूर
गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, कानपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। चेतावनी बिंदु को पार कर खतरे के निशान की तरफ जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में गंगा किनारे बसे दर्जनों गांव में पानी घुस गया है हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है करीब 600 घर गंगा के पानी से प्रभावित हो गए हैं। इन गांव में रहने वाली लगभग 4000 से ज्यादा की आबादी फस गई है ।
लोग अब गांव से किस तरह निकल कर गंगा बैराज से बिठूर की तरफ जाने वाले रोड पर तंबू बना कर रहने को मजबूर हो गए हैँ। महिलाओं और बच्चों के साथ गांव के लोग किसी तरह नाव या पानी के बीच से होकर बाहर निकल रहे हैं।बाढ़ में फंसे लोगों ने कहा कि हमारे दुख दर्द सुनने नेता और अधिकारी नहीं आते हैं,बच्चे भूख में रोते हैं खाना कहां बनाएं क्या बनाएं, फसलें बर्बाद हो गईं है।
