समाज सेवी देविदास शर्मा नॅशनल आयकॉन अवार्ड 2025 पुरस्कार से संम्मांनित

देविदास शर्मा ने बढाया विश्वकर्मा समाज का संम्मांन

खामगाव मे समाज सेवी देविदास शर्मा जी को नॅशनल आयकॉन अवार्ड 2025 संम्मांन पुरस्कार से संम्मांनित किया गया देविदास शर्मा जिन्हे मुन्ना भैय्या के नाम से भी जाना जाता है नॅशनल आयकॉन अवार्ड संम्मांन पुरस्कार से नवाजे गये है यह संम्मांन विश्वकर्मा समाज के लिये बहोत ही बडी गौरव की बात है देविदास शर्मा जी खामगाव के सतिफैल परीसर स्थित सदगुरू एकनाथ महाराज भजन मंडल के संस्थापक एवं अध्यक्ष भी है वे पिछले 25 वर्षो से सामाजिक और धार्मिक सेवा कार्यो मे निस्वार्थ भाव से संम्मिलीत होते है गरीब. अनाथ. बेसहारा और जरूरत मंद लोगो के लिये साल भर उनके लिये उपक्रम चलाते रहते है इसी समर्पित सेवा को देखते हुये 11 सितंबर 2025 गुरुवार को उन्हे भातृ मंडल हाॅल मलकापूर मे दैनिक अखबार कर्णधार की 4 थी वर्षघाट ( वर्धापनदिन ) के औसर पर उन्हे मा श्री अशांत भाई वानखडे.मा धनश्रीताई काटीकर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हिंदी मराठी पत्रकार संघ डॉ अनिल खर्चे. एवं मान्यवर के उपस्थिती मे नॅशनल आयकॉन अवार्ड 2025 संम्मांन पुरस्कार से देविदास शर्मा को संम्मांनित किया गया इस समय दिलीप झापर्डे.लालाजी सांगळे. नंदु चव्हाण. सचिन चव्हाण . पुजा जाधव. माधुरी चव्हाण. मौजूद थे
इसके पहले देविदास शर्मा को 1 जुन 2025 को मलकापूर मे राष्ट्रीय ईंडियन एक्सलन्स अवार्ड. 8 जुन 2025 को कोल्हापूर मे राष्ट्रीय महाराष्ट्र राज्य भुषण पुरस्कार तथा 6 जुलाई 2025 को चिखली मे महाराष्ट्र बहुजन रत्न पुरस्कार और पुणे मे भारत गौरव सर्वोच्च सन्मान पुरस्कार से संम्मांनित किया गया देविदास शर्मा की समर्पित सेवा देखते हुये उनका सामाजिक संघटन. धार्मिक संस्थाओ व्दारा सम्मान किया जा रहा है

रिपोर्टर अमन विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *