वार्षिक रथयात्रा महोत्सव
12 सितम्बर 2025
दिन शुक्रवार
तिथि: असोज वदी पंचमी वीर निर्वाण सम्वत 2551
पर्युषण पर्व की समाप्ति पर जैन समाज द्वारा निकाली गयी वार्षिक रथ यात्रा
क्षमावाणी पर्व होने पर जैन समाज के लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर जाने अनजाने मे हुई गलतियों की क्षमा मांगी
तथा बैंड बाजो और झांकियों के साथ निकाली गयी रथ यात्रा
परम्परा के अनुसार श्री जी को रथ में विराजमान कर नगर का भ्रमण कराया गया जिसका सौभाग्य
खवालसी संदीप जैन अजय जैन मंगलम जैन अटेरना वाले
धनकुबेर सत्येंद्र जैन भगत जी जौला वाले
ईशान इंद्र प्रदीप जैन वेली वाले
सौधर्म इंद्र विनोद जैन अनुज जैन (अप्पू) कैली वाले
सारथी बिजेंदर जैन संदीप जैन विकास जैन कुरालशी वाले
नगर के जैन समाज के लोगो को मिला
विभिन्न प्रकार की झाकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

