एम डी न्यूज हाथरस
रिपोर्ट विष्णु शर्मा
हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के केवल घड़ी में एक बुजुर्ग किसान की बलम से कुछ कर हत्या कर दी गई मृतक की पहचान डोरी लाल उपाध्याय 70 वर्ष के रूप में हुई है वह नत्थीलाल उपाध्याय के पुत्र थे और खेती-बाड़ी का काम करते थे डोरी लाल उपाध्याय रोजाना की तरह नलकूप पर सोने गए थे उनका बेटा हरिओम उन्हें रात को बाइक से नलकूप तक छोड़ने गया आज सुबह शव खेत में पड़ा मिला उनके पास रक्त से सना बल्लम भी बरामद हुआ मृतक के शरीर पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों कि भीड़ जमा हो गई इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी
एसपी चिरंजीवी नाथ सिंह जी ने सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए और सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा




