रिपोर्ट हरदोई से हरीराम वर्मा
सेवा पखवाड़ा के अवसर पर पिहानी ग्रामीण मंडल की कार्यशाला भाजपा मीडिया प्रभारी नीरज अवस्थी के आवास पर आयोजित हुई। बैठक में हरदोई भाजपा जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष अमित त्रिवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यशाला में मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, मोर्चों के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मन्डल अध्यक्ष पिहानी ग्रामीण अमित त्रिवेदी, गोविंद सिंह, विपुल शुक्ला, राजीव सिंह, सुबोध सिंह, हरिओम मिश्रा, राहुल मिश्रा, हरिवंश सिंह, सिल्हु शुक्ला, नन्हें सिंह, अनुज अवस्थी, दुर्गेश अवस्थी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनुराग मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “समाज की सेवा करना हमारे लिए सबसे बड़ा कर्तव्य है। सेवा का भाव ही संगठन की असली ताकत है। आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों को सफल बनाएं।”
मंडल अध्यक्ष अमित त्रिवेदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से ही यह पखवाड़ा सफल होगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं और समाज की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करें।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने सुझाव साझा किए और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।

