जनपद मुजफ्फरनगर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारनुमा खिलौना लाइटर (पिस्टल और रिवाल्वर) की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों असलाहनुमा खिलौने जब्त किए जानकारी के अनुसार कोतवाली के पास स्थित एक जनरल स्टोर पर ये खिलौने 400 से 1000 ₹ तक में बेचे जाते थे शनिवार को रामलीला टीला क्षेत्र के दो युवकों की इन्हीं खिलौनों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी मामले का संज्ञान लेते हुए SSP संजय कुमार वर्मा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद शहर कोतवाल उमेश रोरिया ने अभियान चलाकर हथियारनुमा खेल खिलौनों की खेप बरामद की
जनपद कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए खेल खिलौना की दुकानों पर पायबंद लगाया है जिस भी दुकान पर इस तरह के खेल खिलौना दिखाई दिया उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिकारी SSP संजय कुमार वर्मा जी जनपद मुजफ्फरनगर
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

