आज दिनांक 13-09-2025 को मान्यवर काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस तैयारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी जनपद मथुरा की जिलास्तरीय महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व M.L.C
मुख्य मंडल प्रभारी आगरा मंडल मा प्रताप सिंह बघेल जी रहे मुख्य अतिथि महोदय ने जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष रूप से बी.एस.पी. के जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी के आदर–सम्मान में दिनांक 9 अक्टूबर को उनकी पुण्यतिथि पर ‘मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल’ लखनऊ में होने वाले राज्यव्यापी कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए दिशा – निर्देश दिए। और कहा कि बहुजन समाज पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ से लेकर जिले तक के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में जुट जाए और पुरे दम खम के साथ ज्यादा से ज्यादा लखनऊ पहुंचकर अपनी भागीदारी सुरक्षित करें बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आगरा मंडल प्रभारी मथुरा श्री दारा सिंह आजाद जी, श्री अनिल बघेल जी, श्री जितेंद्र कर्दम जी, जिला प्रभारी श्री हेमेंद्र कुमार जी, श्री रामबाबू गौतम जी, जिलाध्यक्ष बीएसपी मथुरा के यशस्वी युवा नेतृत्व की पहचान श्री नरेश सिंह जी,जिला उपाध्यक्ष श्री नवल शर्मा जी, जिला महासचिव पवन बघेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री योगेंद्र सिंह जी, श्री प्रेम सिंह जी, जिला संयोजक बामसेफ श्री खेमचंद जी,श्री प्रेमचंद कर्दम जी, श्री सुरेश बाबू जी,श्री गोवर्धन सिंह जी, मोहम्मद उमर फारूकी जी, श्री मोहर सिंह जी, श्री बबलू कुमेरिया जी, श्री ओम प्रकाश मौर्य जी, श्री सी पी बौद्ध जी, चंद्रपाल भंते जी ,राजाराम राजू जी, सभी सम्मानित पांचो विधानसभा के अध्यक्ष एवं समस्त विधानसभा प्रभारी गढ़ सहित सभी जिम्मेदार पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी युवा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे
नरेश सिंह जिलाध्यक्ष बीएसपी मथुरा
Mob – 8650077779
पवन बघेल जिला महासचिव बीएसपी मथुरा
रिपोर्ट रमाकांत

