गिरफ्तार आरोपी का नाम राजवीर पुत्र जाहरे है, जो धर्मपुर, सवायजपुर, जनपद हरदोई का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा (.12 बोर) और एक जिंदा कारतूस (.12 बोर) बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक और आरोपी राखी सिंह पुत्री शिवकरन सिंह निवासी लाहौरीपुरवा, थाना सांडी भी शामिल है. पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार किया है।

