13 सितम्बर 2025जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में वार्षिक रथयात्रा महोत्सव श्री 1008 चांद प्रभु दिगम्बर जैन बड़ा मंदिरगत रात्रि शंकर पैलेस में श्री महावीर जी युवा मंच के युवा बालकों ने द्वितीय वर्ष कार्यक्रम आयोजन कराया व समस्त जैन समाज बुढ़ाना की और से बाबा श्री 1008 चन्द प्रभु भगवान की कृपा से एक शाम चंदा प्रभु जी के नाम प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमे जनवाणी कन्या ग्रुप श्री महावीर जी युवा मंच ज्ञान सागर महाराज मंडल ग्रुप व समस्त कस्बा बुढ़ाना के जैन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया छोटे बच्चों में उत्साह बड़े ही जोश रूप वह भगती भाव रूप मे दिखाई दिया और जिला बागपत के कस्बा बड़ौत जनपद मेरठ कस्बा सरधना मुजफ्फरनगर कस्बा काधला जनपद शामली से जैन समाज के लोगों ने भी आयोजन कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई वही दूर दूर से गायकों को बुलाया गया जिसमे जैन समाज की लाडली आस्था जैन टीकमगढ़ भजन सम्राट राजीव विजयवर्गीय जयपुर वह देश भगती पर फ़ौजी भाई भारतीय जवान को भी जैन समाज के लोगों ने उनके त्याग व देश के सभी लोगों की सुरक्षा के लिए सरहद पर बलिदान देने वाले फौजी भाइयों को याद किया व आभार प्रकट कियावही राजीव विजयवर्गीय जी के भाव भरे सोग में माता पापा पर भी सोग गाया जिस पर माता पिता व बिटियो फूट फूट कर रोने लगेMD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुखरोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

