*जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता बाराबंकी।
ज़ैदपुर-सिद्धौर रोड स्थित पानी टंकी चौराहे के पास शनिवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक (UP32KN8118) बेकाबू होकर सड़क किनारे बने घर में घुस गया। हादसे में घर मालिक रोहित के माता-पिता – अंबर (52) और उनकी पत्नी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।टक्कर इतनी भीषण थी कि घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और पास खड़ा बिजली का पोल भी टूटकर गिर पड़ा। हादसे में घायल दंपति के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं।घटना की सूचना मिलते ही ज़ैदपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। ज़ैदपुर चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया और कोतवाल से जानकारी प्राप्त की।घायलों को सीएचसी ज़ैदपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


