एमडी न्यूज गोंडा अजीत कुमार यादव
गोंडा -भारतीय किसान यूनियन टिकैत गोंडा की मासिक पंचायत तहसील प्रांगण में की गई और किसानों समस्याओं पर चर्चा किया गया जो निम्न है ।1. विकास खंड झंझरी के अंतर्गत नौबरा ग्राम पंचायत में कोई सफाई कर्मी तैनात नहीं है अति शीघ्र नियुक्त कराई जाए। 2. प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की किताबें एक होनी चाहिए और प्राइवेट स्कूलों में फीस यूनिफॉर्म किताब के बड़े मूल्य पर अंकुश लगाया जाए। 3. ग्रामीण अंचलों में संपर्क मार्गों के किनारे झाड़ झंकाड को साफ कराया जाए क्योंकि झाड़ियों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती। 4. गोंडा जिला के सभी कोटेदार द्वारा पर यूनिट एक किलो राशन काटा जा रहा है जिस पर संवैधानिक कार्रवाई की जाए एवं कोटेदारों द्वारा जहां केवाईसी पूर्ण रूप से संपन्न नहीं कराया गया है उसे अति शीघ्र संपन्न कराया जाए ताकि यूनिट ना कर सके । 5. गोंडा सदर तहसील के अंतर्गत सभी ग्राम सभा में बने पंचायत दोनों पर लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव की महीने में कितने दिन तैनाती रहती है इसकी एक सूची भारतीय किसान यूनियन टिकट को उपलब्ध कराया जाए। 6. गोंडा सदर तहसील के अंतर्गत गांव की लंबित पड़ी घरौंनी को पारदर्शिता के साथ शीघ्र वितरण कराया जाए। 7. गोंडा सदर तहसील मैं लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाए।ये निम्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गोण्डा ने उप जिला अधिकारी गोंडा को अपना मांग पत्र सोपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बंसराज वर्मा ,तहसील अध्यक्ष सदर गुड्डू यादव, तहसील उपाध्यक्ष बच्चछराज वर्मा, खेमराज वर्मा ,जैसराज वर्मा, रामचंद्र पटेल मोहम्मद अहमद ,राजेंद्र आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।




