16 सितम्बर 2025जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना कोतवाली में 3 दिन पहले सराफा व्यापारी से हुई लूट में पुलिस ने गन्ने के खेत से पड़ा वारदात करने वाले 1 अपराधी को घटनास्थल मौके पर CO बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह पहुंचे वारदात करने वाला सॉक्स हुआ घायल गोली लगने वाले सॉक्स का नाम काला उर्फ महताब बताया जा रहा है 2 लुटेरे हुए फरार दोनों की तलाश जारी पुलिस ने पकड़े हुए आरोपी से तमंचा कारतूस व लुटे सर्राफा व्यापारी से आभूषण हुए बरामद आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रीटमेंट के बाद भेजा गया जेल
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

