जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव वैल्ली उपकेंद्र पर 33 के वि की लाइन का पुनर्निर्माण कार्य को लेकर कल सुबह 9:00 से लेकर 1:00 बजे तक रहेगा, जिससे लगभग 4 घण्टे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी,
सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से निवेदन है कि सभी 4 घंटे संयम बनाए रखें,
जिसमे-अटाली,वैल्ली, मिंडकाली, चन्देहड़ी,बुढ़ाना टाउन,बुढ़ाना देहात,अलीपुर अटेरना,ज़ोला विधुत उपकेंद्र की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

