रिपोर्ट–शाबान सिद्दीकी*फरधान खीरी।
फरधान थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कैमहरा में विश्वकर्मा दिवस पर बिजली विभाग के एसडीओ व जेई विनीत कुमार ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ विधि – विधान से हवन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। हवन पूजन के दौरान पावर हाउस में सभी यंत्रों और मशीनों का पूजन अर्चन कर जेई विनीत कुमार ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का रचयिता व देवताओं को शिल्पी माना जाता है। विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर औद्योगिक कार्यस्थलों पर औजारों व मशीनों की पूजा की जाती है।पौराणिक कथाओं के अनुसार ब्रह्मा के नाभि–कलम से उत्पन्न ब्रह्माजी के पुत्र वास्तुदेव के पुत्र हैं। उन्होंने स्वर्गलोक, द्वारका, हस्तिनापुर व लंका जैसे कई प्रसिद्ध नगरों का निर्माण किया था। इनके अतिरिक्त भगवान विश्वकर्मा ने भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र ओर भगवान शिव के त्रिशूल जैसे कई अस्त्रों का भी निर्माण किया गया। विश्वकर्मा जयंती हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है। यह दिन कारीगरों, शिल्पकारों तथा इंजीनियरों के लिए विशेष सम्मान का प्रतीक है।


