जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान उर रहमान किदवाई ने ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन मे संचालित निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी का जायजा लिया और कम्पटीशन की तैयारी मे लगे बच्चो से उनकी तैयारी का जायजा लिया।
बताते चले क्षेत्र में एकमात्र हाईटेक पंचायत की लाइब्रेरी है. जो कहीं न कहीं क्षेत्र के तमाम छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य से जुड़ा है वर्तमान समय करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे लाइब्रेरी में निशुल्क पढ़ाई करते है लाइब्रेरी की खबर सुनकर पंचायत भवन बड़ागांव पहुंचे कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान उर रहमान किदवाई ने लाइब्रेरी मे आनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चो से उनकी तैयारी के बारे मे जानकारी ली और बच्चो का उत्साह वर्धन किया उन्होंने बच्चो से कहा कि आप लोगो के कंधे पर ही देश का भविष्य है आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। पूर्व अध्यक्ष इमरान उर रहमान किदवाई ने कहा कि बड़ागांव मेरा पैतृक निवास है गांव आने पर पता चला कि पंचायत भवन मे निशुल्क डिजिटल लाइब्रेरी चल रही है जिसमे पुरी तरह शहरी व्यवस्था है आज मुझे बड़ी खुशी है कि मेरे गांव के बच्चे लाइब्रेरी का लाभ ले रहे हैं उन्होंने लाइब्रेरी संचालन करने के लिए ग्राम प्रधान नूर फातिमा को धन्यवाद दिया।
इस मौक़े पर प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, फुरकान खान, मतीन अंसारी, कृष्ण कुमार गुप्ता, मास्टर सुरजन यादव, राकेश कश्यप, कल्लू यादव, मो0 फैज सहित लाइब्रेरी के बच्चे मौजूद रहे।

