जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता

बाराबंकी। बुनकर बाहुल्य कस्बा शहाबपुर में जर्जर बिजली के खंभे हादसों को दावत दे रहे हैं. प्रमुख और व्यस्ततम मार्ग पर खड़े जर्जर पोल जड़ में से खोखले हो चुके हैं. तेज आंधी या अन्य किसी हल्के धक्के से यह पोल कभी भी टूटकर गिर सकते है. खास बात यह है कि बिजली अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं. शायद किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं. विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों के जीवन पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में लोगों को ही सड़क पर सावधान होकर चलना पड़ रहा है।
गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग से बुनकर बाहुल्य कस्बा शहाबपुर, जहाँगीराबाद, दमोदरपुर, दराहरा सहित अन्य ग्रामीण अंचलो को जाने वाली पक्की सड़क पर लगे लोहे के विद्युत पोल सड़क के बींच मे लगे होने के कारण हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है जिनसे होकर बिजली के तार गलियों एवं घरों तक पहुंच रहे हैं सड़को पर लगे अधिकतर विद्युत पोल नीचे से खोखले हो गए हैं. इसकी वजह से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. लोगों का कहना है कि जब कभी तेज आंधी या तूफान आता है तो विद्युत पोल हादसे का कारण बन सकते हैं।
हाजी सालिम अंसारी ने बताया कि कस्बे के अंदर जाने वाली रोड पर कई ऐसे विद्युत खंभे हैं, जो झुके हुए हैं और नीचे से गले हुए हैं. कभी भी यह टूट कर गिर सकते हैं. इसकी शिकायत उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है कस्बे के ही मुनीर अहमद ने बताया कि सड़क पर जर्जर हालत में लगे विद्युत खंभों को देखकर लगता है कि विद्युत विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है. आखिर इन जर्जर खंभों को क्यों नहीं बदला जा रहा है. विद्युत विभाग के अधिकारी लोगों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *