हरेन्द्र प्रताप सिंह
एम डी न्यूज़ बिजुआ
बिजुआ ब्लॉक में बाढ़ पीड़ितों के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर कॉरपोरेट सेक्टर, उद्यमियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से 445 सीएसआर स्पेशल किट तैयार कर बाढ़ प्रभावित परिवारों को वितरित की गई।लाखों रुपये की लागत से तैयार इन किटों में मच्छरदानी, छाता, बैटरी और टॉर्च, सेनेटरी पैड और 2 लीटर का थर्मस शामिल है। प्रत्येक किट की अनुमानित कीमत लगभग 900 रुपये है। यह सहायता सरकारी वित्तीय सहायता, मुआवजा और अन्य राहत किटों के अतिरिक्त प्रदान की जा रही है।जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा आपदा की स्थिति में जनता के साथ खड़े रहते हैं। इसी सोच के तहत, बाढ़ प्रभावित इलाकों की पांच तहसीलों में निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर ये किट वितरित की जा रही हैं।गुरुवार को गोला तहसील के ब्लॉक बिजुआ परिसर में किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसडीएम गोला युगांतर त्रिपाठी, तहसीलदार भीमचन्द, नायब तहसीलदार भानू प्रताप, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार ताहिर परवेज, राजस्व निरीक्षक रमेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र भूषण राज, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह व महामंत्री आदित्य मोहन शुक्ल, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरिहर सिंह और नरेश चन्द्र त्रिवेदी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने जानकारी दी कि तहसील में चिन्हित लाभार्थियों को किट दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल 445 किट उपलब्ध कराई गई थीं, जिन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लेखपालों के सहयोग से सफलतापूर्वक वितरित किया गया।पिछले साल भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में खीरी जिले में बाढ़ पीड़ितों को सीएसआर स्पेशल किट वितरित की गई थीं। जनभागीदारी और प्रशासन के सहयोग से यह पहल प्रदेश में आपदा प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बन रही है।
