पुर्तगाल भेजने का वादा कर युवक को जॉर्डन भेजा, तीन माह भटका
भीरा थाना क्षेत्र में एक युवक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.50 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है। ठगों ने उसे पुर्तगाल भेजने का वादा किया था, लेकिन जॉर्डन भेज दिया, जहां युवक तीन महीने से अधिक समय तक बिना नौकरी के भटकता रहा। भारत लौटने पर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।गड़रियनपुरवा मजरा शाहपुर निवासी सरोज कुमार पुत्र शत्रोहन ने बताया कि रोजगार की तलाश में उनकी मुलाकात पलिया कोतवाली क्षेत्र के बिजौरिया निवासी रंजीत यादव से हुई थी। रंजीत ने उन्हें पुर्तगाल में अच्छी नौकरी और वीजा दिलाने का भरोसा दिलाया, जिसके लिए उसने 5.50 लाख रुपये की मांग की।सरोज ने रंजीत के बताए खाते में पूरी रकम जमा कर दी। आरोप है कि इसके बाद रंजीत ने पुर्तगाल के बजाय सरोज का वीजा जॉर्डन का बनवा दिया और उसे वहीं भेज दिया। जॉर्डन पहुंचने पर सरोज को ठगी का एहसास हुआ, क्योंकि वहां उसे कोई नौकरी नहीं मिली।सरोज तीन महीने आठ दिन तक जॉर्डन में बिना नौकरी के रहे। भारत लौटने पर जब उन्होंने रंजीत से अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इस मामले में सरोज ने भीरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि यह मामला पलिया थाना क्षेत्र का है और तहरीर पलिया थाने को भेज दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पलिया थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed