शामली चौसाना पुलिस की बड़ी कार्रवाईगुरुवार 18 सितंबर 2025जनपद शामली के चौसाना अवैध शराब पर कसा शिकंजा, एक आरोपी गिरफ्तार10 लीटर कच्ची शराब बरामदचौसाना पुलिस ने ग्राम टोडा निवासी इन्दर पुत्र ज्ञान सिंह को 10 लीटर कच्ची शराब सहित दबोच लियाकार्यवाहक चौकी प्रभारी की पहली सफलताआज ही चौसाना चौकी का कार्यभार संभालते हुए उ0नि0 सुनील कुमार यादव ने शराब तस्करों के काल बनकर यह बड़ी कार्रवाई की।पुलिस कप्तान के निर्देश पर ऑपरेशनएसपी शामली एन0पी0 सिंह के आदेश और एएसपी व सीओ कैराना के निर्देशन में कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरूMD News बहुआयामी सामाचार चैनल जिला ब्यूरो प्रमुख रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

