हरेन्द्र प्रताप सिंह
एम डी न्यूज़ बिजुआ
बिजुआ खीरी। लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया। मेलानी लखीमपुर चौराहे के पास वन बीट हॉस्पिटल के सामने दवा लेने आई 18 वर्षीय किशोरी सोनी गौतम की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना गुरुवार, 19 सितंबर 2025 को हुई।
मृतका की पहचान पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मोहई निवासी महेश गौतम की पुत्री सोनी गौतम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोनी भीरा स्थित वन बीट हॉस्पिटल में दवा लेने आई थी। दवा लेने के बाद सड़क पार करते समय वह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर भीरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। मृतका के ताऊ से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।
इस संबंध में, मृतका के पिता महेश गौतम ने भीरा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है। उनके अनुसार, ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर PB 05 AB 1639) के चालक याकूब पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम टेहरा, थाना पलिया कलां, जनपद खीरी ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उनकी पुत्री को टक्कर मारी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने चालक याकूब के खिलाफ मु0अ0सं0 350/2025 धारा 281/106 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।


