जिला क्राइम प्रभारी विशाल गुप्ता
बाराबंकी। कस्बा सफदरगंज मे लगने वाली सप्ताहिक बाजार के दौरान लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को नायब तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार वर्मा एव व्यापार मंडल के बींच हुई वार्ता के बाद अब बाजार सड़क के बजाय निर्धारित स्थानो पर लगेगी।
बताते चले कि कस्बा सफदरगंज मे लगने वाली सप्ताहिक बाजार वर्तमान समय में बदोसराय जाने वाली सड़क पर लगने के कारण हमेशा जाम की स्थित बनी रहती है जिसको लेकर हुई शिकायत पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार वर्मा व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के बींच हुई वार्ता के बाद तय हुआ कि दाल की दुकाने पुरानी दाल मंडी मे लगेगी तथा कपड़ो की दुकाने जिला पंचायत से निर्मित बाजार के आलावा सब्जी की दुकाने सड़क से हटकर लगेगी। जिसपर सहमति बनने के बाद आने वाली सभी बाजारे निर्धारित स्थानों पर लगेगी।

