शोएब रिपोर्टर
मुग़लसराय के वार्ड नंबर 23 सभासद एवं नगरवासी ने किया स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध
चन्दौली: जिला के मुग़लसराय कोतवाली के अंतर्गत वार्ड नम्बर 23 कसाब महाल क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा जबरजस्ती स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर शुक्रवार को वार्ड सभासद मो आफताब के साथ नगरवासियों में भारी नाराज़गी देखने को मिली। लोग इसका विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि पहले से सही चल रहे पुराने मीटर को विभाग द्वारा दबाव बनाकर बदला जा रहा है।नगरवासियों ने विभाग पर आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का बिल मनमानी तरीके से आ रहा हैं। कभी अचानक अत्यधिक राशि का बिल आ जाता है तो कभी मीटर की रीडिंग में गड़बड़ी सामने आती है। लोगों का कहना है कि इससे परेशानी बढ़ जाती है।स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी दिन-रात किसी भी समय घरों में पहुँचकर उपभोक्ताओं को परेशान करते हैं। कई बार कनेक्शन काटने की धमकी भी दी गई है। इससे क्षोभित होकर दर्जनों लोग मुगलसराय कोतवाली पहुँच गए और लिखित शिकायत दर्ज कराई।इस उपरांत चंदासी के जेई ने बताया कि कसाब महाल में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है और थाने में मामला पहुँचा है। वहीं, विभाग का कहना है कि स्मार्ट मीटर योजना शासन स्तर से लागू की गई है और यह उपभोक्ताओं के हित में है। नगरवासियों ने विभाग के रवैये को मनमाना बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सभासद आफ़ताब अहमद, शोएब खान,एडवोकेट ख़ालिद वकार आबिद,एस. फाजिल, दानिश परवेज़, नेशार शाह, फरमान अहमद, परवेज अहमद, मुस्तफा नेता, बल्लू अहमद आदि मौजूद रहे।

