बदायूं में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म: चौकी प्रभारी पर तहरीर फेंकने और दुर्व्यवहार करने का आरोप, थाने का हुआ घेराव
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं
जनपद बदायूं के फैजगंज थाना क्षेत्र में एक चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार बृहस्पतिवार को आसफपुर चौकी पहुंचा। जहां चौकी प्रभारी पर तहरीर फेंकने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है।

सुनवाई न होने पर शुक्रवार सुबह बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।संगठनों के लोग परिवार के साथ शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे फैजगंज बेहटा थाने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई न करनेवाले चौकी प्रभारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।सूचना मिलने पर सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह थाने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित की बात सुनी और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई तथा दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगापुलिस के अनुसार, फैजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार शाम दूसरे समुदाय के एक युवक ने टॉफी दिलाने का लालच देकर चार साल की बच्ची को सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची को तलाशते हुए परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।गांव का लड़का स्कूल परिसर के अंदर ले गया।बच्ची के चाचा की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि मेरी चार साल की भतीजी गांव के ही प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। 18 सितंबर को वो स्कूल गई थी। छुट्टी होने के बाद जब मेरी भतीजी घरपहुंची तो उसने अपनी माता को अपने साथ हुई वारदात से अवगत कराते हुए कहा कि छुट्टी होने के बाद जब बच्चे घर जा रहे थे तो उसी समय गांव का एक लड़का उसे स्कूल परिसर के अंदर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।घटना के समय स्कूल के प्रधानाध्यापक सरकारी कार्य से आसफपुर बीआरसी केंद्र गए हुए थे। जबकि स्कूल के सहायक अध्यापक मोहम्मद सलीम स्कूल में ही मौजूद थे। घटना के बाद लड़के को फरार करने में सहायक अध्यापक की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जिससे आरोपी की पहचान नहीं हो सकी। भतीजी की हालत गंभीर है।
