सिद्व बाबा इंटर कालेज के स्कूली खिलाड़ियों की शर्ट हुई लांच
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं
बदायूँ-सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया के स्कूली छात्रों की टीम को पहली बार नई शर्ट लॉन्च की। इस दौरान कालेज के प्रबन्धक अमित पाठक,पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबन्धक अधिक लाल मांझी,उप-प्रबन्धक सुधीर कुमार प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर कालेज के प्रबन्धक अमित पाठक ने कहा कि कालेज के छात्र विभिन्न प्रतियोगिता में जीत कर कालेज का नाम रोशन करेंगे।प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने नई शर्ट के बारे में कहा, कालेज के खिलाड़ियों के लिए यह शर्ट सम्मान की बात है ओर खिलाड़ियों में जीत के प्रति उत्साह प्रदान करेगी।खिलाड़ियों को स्कूली शर्ट पंजाब नेशनल बैंक शरह बरौलिया द्वारा प्रदान की गई हैं।इस अवसर पर नीरज चौहान,विपलव भारती, क्रीड़ा प्रभारी रामौतार मौर्य, प्रवीण मिश्रा,डा प्रमोद शर्मा,अनमोल शर्मा आदि उपस्थित रहें।
