अखिलेश राजपूत वाइस ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज/बताते चलें कि जनपद कन्नौज में ब्लॉक तालग्राम के ग्राम पंचायत टिकरी कलसान में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती नजर आई है जो किसानों की फसलों को नष्ट करते दिखते हैं। किसानो ने भी शिकायत की। ग्राम पंचायत टिकरी कलसान के मस्तियापुर में तीन गौवंश जो किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं।गौशाला के अंदर पशु ले लिए गए।
आपको बताते चलें कि गौवंश गौशाला के अंदर हो गए अब किसानों की फसलों को नष्ट नहीं कर सकेगी और किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली है। बहुआयामी समाचार पत्र की कार्यवाही की गई।उच्चाधिकारी आंख कान में खबर पहुंची तो तुरंत तीसरे दिन कार्यवाही हुई । बहुआयामी समाचार पत्र में खबर चलने से किसानों में खुशी की लहर आई। पर देखा जाए तो गौशाला के अंदर सिर्फ सूखा भूसा ही है जो गौवंश दिया जाता है। कभी दाना नसीब नहीं होता है। एक गौवंश बीमार है। जो इलाज की जरूरत है। अधिकारी इस पर आगे की कार्यवाही करे।
