एम, डी न्यूज़ । मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर मीरापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एंव प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत आज दिनांक 19.09.2025 को थाना मीरापुर पुलिस टीम उप निरीक्षक अनुज कुमार, कांस्टेबल प्रशांत कुमार, कांस्टेबल अंकित नागर, व कांस्टेबल पवन कुमार ने वांछित व वारंटी अभियुक्तों जैद पुत्र बुरहान ,व रिहान पुत्र बुरहान, निवासी मौहल्ला कमलियान कस्बा व थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर,व मौ0 शाहवेज पुत्र मौ0 फुरकान निवासी भूम्मा रोड मीरापुर थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर को भूम्मा अडडा के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वांछित व वारंटी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
