जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर के निकट एक 42 वर्षीय तलाकशुदा महिला की गला दबाकर कर दी गयी शक के आधार पर हिरासत मे लिए गये दो युवकों की निशानदेही पर शारदा सहायक डबल नहर के किनारे झाड़ियों के बींच से बरामद हुई पुलिस के उच्च अधिकारियो, फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है।
बताते चले कि शुक्रवार की सुबह गदवापुर निवासी सुरेश शर्मा की 42 वर्षीय तलाकशुदा पुत्री करुणावती शहर स्थित एक निजी अस्पताल में दवा लेने गयी थी देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने जब तलाश शुरु की तो पता चला कि देर शाम जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अछैछा निवासी राजू वर्मा पुत्र मोलहे अपनी बाईक से बिठाकर ले गया है परिजनों की सूचना पर मसौली पुलिस ने राजू व उसके साथी फतेहपुर कोतवाली के ग्राम भट्टपुरवा निवासी जितेंद्र रावत पुत्र मनीराम को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्तों की निशानदेही पर महिला का शव गदवापुर एव बेरिया के बींच शारदा सहायक डबल नहर के किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ। महिला का शव मिलते ही क्षेत्र मे हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक विकासचंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंथ, प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने फील्ड यूनिट के तहत घटनास्थल के साक्ष्य एकत्रित किया पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
( 18 वर्षो से पति पत्नी के बींच चल रहा था विवाद )
बीपी शुक्ला इंटर कॉलेज त्रिलोकपुर के सेवानिवर्त गदवापुर
निवासी सुरेश शर्मा की पुत्री कृष्णावती की शादी 22 वर्ष पूर्व सीतापुर महमूदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जसमंडा पैतेपुर निवासी उमेश शर्मा पुत्र मनीराम के साथ हुई थी तथा एक 20 वर्षीय पुत्र रिशु शर्मा है करीब 18 वर्षो से पति पत्नी के बींच विवाद होने के कारण मामला न्यायालय मे विचाराधीन है कृष्णावती अपने मायके मे पिता के घर रह रही थी तथा सरदार बल्लभभाई पटेल स्कूल बेरिया मे पढ़ाने का कार्य करती थी। घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैली हुई है और लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए आवाज उठा रहे है। आरोपी राजू वर्मा इससे पूर्व दुष्कर्म एव एक 5 वर्षीय बालिका के मुँह मे फेविकोल लगाने के मामले मे जेल जा चुका है आपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण घर परिवार के लोग इससे दूर रहते थे तथा राजू गाँव के ही सुनील वर्मा की पिपरमिट टंकी पर रहता था।

