राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित।

रिपोर्ट प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूँ, 20 सितंबर 2025: राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने ओपीडी हॉल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।शिविर की सबसे खास बात यह रही कि कॉलेज के डॉ. लालेन्द्र यादव ने स्वयं रक्तदान कर सभी के लिए मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि रक्तदान केवल एक नेक कार्य नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।

इस शिविर में बदायूँ के गिरधारी सिंह राठौर जी का विशेष सहयोग रहा, जिनके साथ राजकीय पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक इस मानवता सेवा में भाग लिया।

इस दौरान कुल 25 लोग पंजीकृत हुए, जिसमें से 12 लोगों ने रक्तदान किया।शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितुज अग्रवाल, पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुचेता यादव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वैशाली सिंह, फार्माकोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह, डेंटल विभाग की डॉ. नेहा सिंह, और भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के गिरधारी सिंह राठौर जी ने विशेष योगदान दिया।

साथ ही पैथोलॉजी विभाग के डॉ. ममता कन्नौजिया, डॉ. अनुभव, डॉ. मयंक, डॉ. सुदीप, डॉ. वर्निता, डॉ. ललित, लैब टेक्नीशियन रजनीश कुमार पटेल, श्री अमर सिंह और नर्सिंग स्टाफ कलपा यादव व सालवी राठौर भी उपस्थित रहे। सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।इस प्रकार यह रक्तदान शिविर सेवा पखवाड़ा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *