एम, डी, न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

मुजफ्फरनगर।मीरापुर रामराज/थाना रामराज क्षेत्र के गाँव, हुसैनपुर बहादुरपुर मे रविवार को हुसैनपुर बहादुरपुर में चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा की क्षेत्रीय कमेटी हुसैनपुर-4 का शपथग्रहण समारोह अत्यंत धूमधाम, हर्षोल्लास और भव्य ऐतिहासिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। समाज के सैकड़ों लोग दूर-दराज़ से शामिल हुए। और कार्यक्रम ने क्षत्रिय समाज की एकता, संगठन और जागरूकता का सशक्त संदेश दिया
कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह ने कहा ,,संगठन केवल पद ग्रहण करने से नहीं, बल्कि युवाओं की भागीदारी और परंपराओं के सम्मान से ही मजबूत होता है।”उन्होंने पूर्व विधायक जगत सिंह चौहान को समाज का “शेर” बताते हुए कहा कि वे हर परिस्थिति में समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा पर ध्यान देना होगा।,अतिथि पूर्व विधायक जगत सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा,आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कि हम अपने युवाओं को नशे से दूर रखें और अपनी बेटियों को शिक्षित करें। शिक्षा ही समाज को सशक्त और भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी।”राष्ट्रीय महामंत्री रविंद्र चौहान ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि युवाओं की सक्रिय सहभागिता से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेने पर बधाई दी।
अध्यक्ष ,ठाकुर मूलचंद चौहान ,महामंत्री सुरेंद्र सिंह चौहान, संरक्षक ठाकुर सोनवीर सिंह, उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सतपाल सिंह, कोसा अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, रोहित चौहान, विकास चौहान राजेंद्र चौहान ,सोनवीर चौहान, ठाकुर सुभाष चौहान, विजय कुमार, अनिल कुमार, सोनवीर, नरेश कुमार, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed