हार्डियाकोल में 44 वें सेवा महाकुंभ का शुभारंभ।राेग़हरण हनुमान जी की क्षत्र छाया रहती है विराजमान

रिपोर्टर तेज बहादुर अयोध्या

आज दिनांक 28.12.2025 को रेठ नदी का तट परम योगी बाबा बद्रीदास जंगली बाबा की तपस्थली वीतरागी सन्त स्वामी रामदास जी महाराज एवं स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज की कर्मस्थली हढ़ियाकोल के जंगल में साक्षात विराजित रोगहरण श्रीहनुमान जी की छत्रछाया में होने वाले 44वें सेवा के महाकुम्भ का शुभारम्भ श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष भगवानदास जी महाराज ने अस्पताल में स्थापित मन्दिर के कक्ष में हनुमान जी,

स्वामी विवेकानन्द जी, स्वामी रामदास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर आपरेशन शिविर की शुरूआत की। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि महाराज जी ने आपरेशन थियेटर, वार्ड में जाकर पूजन किया तथा विभिन्न जिलों से आपरेशन कराने आये हुए मरीजों का हाल-चाल जाना और सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि देश में चिकित्सा जगत का यह पहला आयोजन है जिसमें 17 दिनों में लगभग 4000 सफल सर्जरी हो जाती है। इस आयोजन में सेवाभावी डॉक्टर एवं मरीजों के बीच में किसी प्रकार का धन का लेन-देन नहीं है।

दूसरे राज्यों से अपने प्रदेश में आकर अपने व्यस्त समय से समय निकालकर सेवाभावी डॉक्टर प्रदेश में विभिन्न जिलों से आये हुए मरीजों को रोगमुक्त कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ शिविर के निदेशक डॉ0 जे0के0 झापरवाल उदयपुर ने बताया कि हम लोगों के जीवन का जनरेटर इस आश्रम में लगा हुआ है। जनवरी माह में हम लोग अपने को इस आश्रम में चार्ज करने के लिए आते हैं। रोगहरण श्रीहनुमान जी को अपना आधार बनाकर हम लोग आपरेशन करते हैं। आज तक कोई भी आपरेशन फेल नहीं हुआ है। ये शिविर पेट्रोमेक्स की रोशनी, लकड़ी का आपरेशन टेबल, पैरे के बिस्तर से होता हुआ कब ये अत्याधुनिक अस्पताल में बदल गया हम लोग जान ही नहीं पाये। आज ये अस्पताल 300 बेड का उच्चस्तरीय अस्पताल बन गया है। ये केवल हनुमान जी की कृपा से ही सम्भव है। यहाँ का मेनेजमेन्ट स्वंय हनुमान जी महाराज सम्भालते हैं। इसीलिए ये कार्यक्रम इतना सफल रहता है। सेवादार ने बताया कि मरीजों की सेवा करने के लिए विभिन्न राज्यों से सेवादार सपरिवार आने लगे हैं।1. मन्दिर में महाराज जी।2. मरीजों के बीच हाल-चाल लेते महाराज जी।3. आपरेशन के पूर्व एन्थीसिया देते हुए डॉक्टर।मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed