
थाना मिर्जामुराद पुलिस ने 750 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त संतोष को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर मुमताज अली
थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान बेनीपुर चौराहे के पास से 750 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्त संतोष पुत्र स्वर्गीय सामा, निवासी ग्राम गणेशपुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मिर्जामुराद पर मु0अ0सं0 351/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त संतोष द्वारा बताया गया कि वह अन्य जनपदों से गांजा लाकर अपनी जीविका चलाने के उद्देश्य से छोटी-छोटी गांजा की पुड़िया बनाकर बेचता है। आज भी वह गांजा बेचने के लिए निकला था, इसी दौरान पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।मुन्ताज अली
