नगीना । कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पुरैनी में चल रहे मिशन शक्ति 5 अभियान के तीसरे दिन विद्यालय की दो बालिकाओं को विशेष अवसर प्रदान किया गया। इस दौरान एक बालिका को विद्यालय की वार्डन तथा दूसरी को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई।इस अभिनव पहल का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का बोध कराना रहा। कार्यक्रम में बीईओ कोतवाली, विद्यालय की वार्डन सुषमा रानी, कल्पना रानी, शोरभी, कुसुम रानी, अनवर जहां, पवन, अनीता शर्मा और नाज परवीन सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार ने बताया कि ऐसे आयोजन से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे समाज में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होती हैं। (इनसाइड कॉलम के लिए)कस्तूरबा विद्यालय में बालिकाओं ने संभाली जिम्मेदारीमिशन शक्ति 5 के अंतर्गत पुरैनी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दो बालिकाओं को वार्डन और बीईओ कोतवाली बनाया गया। इस मौके पर वार्डन सुषमा रानी व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

