बिजनौर में गुलदार पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने घरों में नजरबंद कर दिया है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेनरिता ने अपने घर के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर बनाए गए इस प्रतिनिधिमंडल को गुलदार से पीड़ित परिवारों को दुख बांटने जाना था। पुलिस ने रात से ही सभी कांग्रेस नेताओं के घरों की घेराबंदी कर दी। कुछ नेताओं को थाने बुलाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष हेनरिता ने बताया कि उनके घर के बाहर पुलिस ने गाड़ियां लगा रखी है। वे अपनी गाड़ी भी नहीं निकाल सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनसे और पूर्व सांसद ओमवती देवी से मिलने आने वालों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने हेनरिता राजीव, मनीष त्यागी, हिमायू बैग, मीनू गोयल,सुकेश कुमार,मोहम्मद हनीफ, शारिक सय्यद, शेरबाज पठान, और ओमवती देवी शामिल है। जिलाध्यक्ष का कहना है। कि वे शांतिपूर्वक पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते थे। लेकिन प्रशासन उन्हें रोक रहा है।
