बागडपुर समेत 6 गांवों के लिए सांसद चंदन चौहान को सौंपा ज्ञापन
चांदपुर। चांदपुर में हनी तोमर ने सांसद चंदन चौहान से मुलाकात की। उन्होंने ग्राम बागडपुर में बस स्टाँप बनवाने की मांग रखी। बागडपुर चांदपुर से गजरौला मार्ग पर स्थित है। यह है स्थान चांदपुर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है। बागडपुर के साथ मलेशिया, इमलिया, हुसैनपुर, शेखपुरी, मीना और नजरपुर गांवों के लिए यह एक महत्वपूर्ण केंद्र है। बस स्टॉप नहीं होने के इन गांवों के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हनी तोमर ने सांसद को लिखित आवेदन सौंपा। सांसद चंदन चौहान ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
