गगन सिंह चौहान
— ग्रृह क्षेत्र में तैनात सचिव की ग्राम पंचायतों का मामला —
खुटार शाहजहांपुर। विकास खंड खुटार में हेडपंप रिबोर घोटाले में बीते महीनों पहले एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया जा चुका है। इसके वावजूद भी विकास खंड खुटार में हेडपंप रिबोर घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ग्राम पंचायतों में हेडपंप रिबोर हेडपंप मरम्मत दिखाकर हजारों रुपए का भुगतान किया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि कई ग्राम पंचायतों में हेडपंप कई वर्षों से रिबोर होने योग्य है लेकिन उन्हें रिबोर नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हल्के फुल्के मरम्मत योग्य नलों को रिबोर दिखाकर हजारों रुपए का भुगतान किया जा रहा है।
विकास खंड खुटार की ग्राम पंचायत इटौआ में फ़कीर बाबा स्थान पर सरकारी हेडपंप लगा हुआ है जोकि कई वर्षों से गन्दा और पीला पानी दे रहा है जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने लगभग एक महीने पूर्व ग्राम विकास अधिकारी से भी की लेकिन अभी तक नल को रिबोर नहीं किया जा सका दूसरा मामला ग्राम पंचायत कुइयां का है जहां पर कई वर्षों से सरकारी विद्यालय सहित कई अन्य जगहों पर हेडपंप खराब पड़े हुए है जिससे बच्चों को तो पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीणों को भी पानी की कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जो वास्तविक नल रिबोर होने योग्य है उन्हें रिबोर नहीं किया जा रहा है। और हल्के फुल्के मरम्मत योग्य नलों को रिबोर दिखाकर हजारों रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है। इसके साथ ही नवदिया मंनकंठ सहित कुछ अन्य ग्राम पंचायतों का भी यही हाल है ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
