ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना विभूति खंड लखनऊ कामता बस स्टैंड तिराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा तक लगता है अक्सर जाम। और इधर पॉलिटेक्निक चौराहा से चिनहट तिराहा तक अक्सर यहां पर लगती है जाम। लोग करते हैं घंटों इंतजार। आम जनता का कहना है कि यातायात पुलिस की लापरवाही से कुछ फोर व्हीलर वालों की और बैटरी रिक्शा वालों के कारण से अक्सर लगता है जाम। यातायात पुलिस विभाग के छूटे पसीने। अगर जिला प्रशासन की ओर से रेड लाइट की व्यवस्था कर दे और बैटरी रिक्शा चालक को एक स्थाई अड्डा बनवा दे तो जाम यहां पर ना लगे ।लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए आम जनता अक्सर जाम में फसते हैं।
