बाराबंकी : बाराबंकी जिले की तहसील नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत देवा से कुर्सी जाने वाले मार्ग से जुड़े ग्वारी संपर्क से टीपहार जाने वाला संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील है।

आवागमन के समय प्रतिदिन मोटरसाइकिल सवार चोटिल होते हैं विगत 4 वर्षों से इस मार्ग की दुर्दशा अपनी दयनीय स्थित पर रो रही है किसी भी विभागीय अधिकारी की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ी संभवत या तो सड़क की अनदेखी कर रहे हैं या पूरी तौर से भ्रष्टाचार में लिप्त है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हम लोग लगभग तीन-चार वर्षो से इसी गड्ढा एवं सड़क पर आवागमन का शिकार हो रहे हैं लेकिन प्रधान से लेकर विधायक और सांसद तक किसी की नजर इस रोड पर नहीं पड़ रही है।

जबकि हमारी योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश जारी कर रही है फिर भी विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर उनके नियमों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं अब देखना या है कि विभागीय अधिकारी इसे संज्ञान में लेते हैं या भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण सड़क ज्यों की त्यों पड़ी रहेगी।

रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
