बहुयामी समाचार एम डी न्यूज चैनल से तहसील प्रभारी पंकज कनौजिया मोहम्मदी खीरी। रेहरिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखनापुर के मजरा पिपरिया धनी खीरी के पश्चिम बंजारे बाबा का प्रसिद्ध स्थान है जहां पर सभी क्षेत्रीय व्यक्तियों के सहयोग से प्रतिवर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता है इसके उपरांत अंतिम दिवस में हवन पूजन के पश्चात भंडारे का भी कार्यक्रम किया जाता है इस वर्ष 23.9.2025 दिन मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई आज पंचम दिवस में दिन की बेला में कथा व्यास परम पूज्य पंडित महादेव प्रसाद मिश्र ग्राम बरौला जिला लखीमपुर खीरी के मुखारविंद से विस्तार पूर्वक भगवान श्री कृष्ण जी के द्वारा मथुरा के अत्याचारी राजा कंस के वध की संपूर्ण कथा विस्तार से सुनाई जिसमें दो छोटे-छोटे बालकों के रूप में भगवान श्री कृष्ण व बलराम ने मथुरा में जाकर कंस के क़ुबलियापीड हाथी एवं मुष्टिक चाडूर्र जैसे महा योद्धाओं को परास्त करने के बाद कंस के सिंहासन तक पहुंचकर कंस को बालों से खींच कर छाती पर चढ़कर कंस का वध किया तत्पश्चात सभी श्रोताओं ने आरती प्रसाद ग्रहण किया जिसकी पूर्णाहुति 30 तारीख दिन मंगलवार को होगी उसके पश्चात भंडारे का कार्यक्रम होगा आप सभी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं कथा समाप्त करने के पश्चात सभी श्रोता भाव विभोर हुए इस मौके पर परीक्षित कमलेश कुमार, संतोष कुमार,ग्राम पंचायत भुडिया पूर्व प्रधान सुंदरलाल, रमेश चंद्र शुक्ल, सचिन गुप्ता, संजोग गुप्ता,नंदकिशोर यादव, राजेश कुमार आदि भक्तगण सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे


