संवाददाता-ओम प्रकाश साहू
(मोहनलालगंज, लखनऊ)

लखनऊ- स्थित मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अनूठी पहल देखने को मिली। 11वीं की आन्या मिशन शक्ति- 5 के तहत एक दिन के लिए एसीपी बनी। उन्होंने एसीपी मोहनलालगंज के दफ्तर में बैठकर फरीयादियो की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने एक महिला फरियादी के प्राथना पत्र पर चौकी प्रभारी को फोन लगा दिया। चौकी प्रभारी को निर्देश दिया की महिला फरियादी की समस्या का निपटारा 1- घंटे में करें।

आन्या शुक्ला सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज की छात्रा है।आन्या के आत्मविश्वास और कार्यकुशलता ने वहां मौजूद सभी अधिकारियों को प्रभावित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की पहल से छात्राएं प्रशासनिक कार्यों को समझ सकेंगी और उनमें नेतृत्व के गुण विकसित होगें ‌

महिला पिंक बूथ का निरीक्षण किया, थाने पहुंची।

आन्या फरीयादियो की समस्याएं सुनने के बाद मोहनलालगंज बस स्टॉप स्थिति पिंक बूथ पहुंची। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद आन्या पैदल ही थाने पहुंची। रास्ते में उन्होंने मिशन शक्ति अभियान और साइबर अपराध के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। छात्रा एसीपी की पहल को महिलाओं ने सराहा।

मेरठ के रहने वाले रमेश चंद्र वर्मा ने छात्रा एसीपी से शिकायत की। उन्होंने कहा- कुछ महिने पहले सिसेंडी चौकी के गांव मीनापुर में 14 बिश्वा जमीन खरीदी थी,जिस पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया। एसीपी आन्या शिकायत पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही के निर्देश सिसेंडी पुलिस चौकी प्रभारी को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed