*ब्रेकिंग न्यूज बाजना मथुरा न्यूज़ रिपोर्टर दीपक कुमार* ** बॉडी: जनपद मथुरा के कस्बा बाजना में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नगर पंचायत बाजना में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष (सुभाष चौधरी)और समस्त सभासद और कर्मचारी और नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम में नारे गुंजे और पुष्प अर्पित किए गए।Quote: सभासदों ने गांधी की के विचारों को अपनाने और समाज में स्वच्छता और समानता का संदेश फैलाने की अपील की और वही कर्मचारियों ने नगर को स्वच्छ और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।इसी के साथ बने रहिए md news न्यूज़ रिपोर्टर दीपक कुमार



